
। DM अनुज सिंह और SSP सतपाल अंतिल भारी पफोर्स के साथमिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
संभल में बवाल के बाद मुरादाबाद में पुलिस हाई अलर्टपर है। DM अनुज सिंह और SSP सतपाल अंतिलभारी फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों मेंफ्लैग मार्च कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिसकी रूफ टॉप ड्यूट्रिया लगाई गई हैं। सोशल मीडिसा परकिसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और अफवाहोंको लेकर खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है।डीएम-एसएसपी ने शांति व्यवस्था से किसी भी तरहका खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्व्वों को कड़ीकार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे जिसे हिंदू पक्षहरिहर मंदिर कहता है, को लेकर रविवार सुबह से हीहिंसा भड़की है। बवाल में अभी तक दो लोगों की मौतहो चुकी है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह नेदैनिक भास्कर से बवाल में 2 लोगों की मौत की पुष्टि कीहै। संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी के जिलों खासतौरपर संभल से सटे मुरादाबाद को हाई अलट पर रखा गया। इस बीच डीएम -एसएसपी ने लोगों से संवाद स्थापितकरके शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। दोनोंअधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों परध्यान न दें। यदि कोई भी अराजक तत्व अफवाहें फैलाताहै तो उसके बारे में सीधे पुलिस को फोन कर सूचना दे।ताकि ऐसे तत्वों के बारे में कड़ी कार्रवाई की जा सके।
देखिए फ्लैग मार्च की ये तस्वीरें। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद