
सिंग्रामपुर विधान में दिल्ली के कलाकार ने प्रस्तुति दी.. सिंग्रामपुर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज एवं नवाचार 108 समय सागर महाराज के आशीर्वाद से सिध्दचक्र महा महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है। साकारमति माताजी के सानिध्य में संजय भैया मुरैना वालों की मार्ग दर्शन में विधान के पांचवे दिन 256 अर्घ चढाये गये। कोटा से आए हुए संगीतकार द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
सुबह अभिषेक शांतिधारा विधान माता जी के मांगलिक प्रवचन में “सिद्धों कि आराधना करने से शारीरिक मानसिक आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं” साध्यकालीन महा आरती का सौभाग्य सौधर्मेंद्र नरेंद्र जैन को प्राप्त हुई वहीं महाआरती पात्र एवं महायज्ञ नायक को साथ मे बाग्गी मे बिठाकर घर से पंडाल तक गाजे बाजे धूमधाम के साथ ले जाया जाता है।
वही शाम कालीन रात्रि में जयपुर से कलाकार टीम द्वारा मां की ममता बेटे का बलिदान पर विशेष प्रस्तुति दी गई वहीं राजा हरिश्चंद्र नाटक पर दिल्ली से पहुंचे कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की गई मंच पर एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं ।