A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा खबर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत डीएम ने किया विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण,

कुशीनगर। अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा पडरौना स्थित विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बूथ संख्या 241, 242 इंग्लिश मीडियम प्रा0वि0 सोहरौना, बूथ संख्या 289, 290 कार्यालय बंदोबस्त चकबंदी छावनी, बूथ संख्या 257 से 263 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) पडरौना में निर्मित बूथों का निरीक्षण कर फार्म 6,7, एवं 8 की संख्या तथा बूथ लेवल ऑफिसर्स के द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही एवं अब तक जोड़े गए व्यक्तियों की संख्या के बारे में पूछताछ की गई। पृच्छा के क्रम में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा जोड़े गए विभिन्न बूथों पर विभिन्न व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई। इंग्लिश मीडियम प्रा0वि0 सोहरौना बूथ संख्या-242 के बी0एल0ओ0 गुंजन देवी मतदेय स्थल पर उपस्थित रही। निरीक्षण के समय बी0एल0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि इस बूथ पर कुल- मतदाता 787 एवं जेण्डर अनुपात 852- तथा ई0पी0 अनुपात -52.29 है। बी0एल0ओ0 के पास कुल फार्म-6 के 3 एवं फार्म-7 के 1 तथा फार्म-8 के 1 फार्म प्राप्त हुआ इस प्रकार कुल 5 फार्म प्राप्त हुआ है। इंग्लिश मीडियम प्रा0वि0 सोहरौना बूथ संख्या-241 के बी0एल0ओ0 सीमा सिंह मतदेय स्थल पर उपस्थित रही। बी0एल0ओ0 द्वारा अवगत कराया गया कि इस बूथ पर कुल-814 मतदाता एवं जेण्डर अनुपात-837 तथा ई0पी0 अनुपात 55.55 है। निरीक्षण के समय बी0एल0ओ0 के पास कुल फार्म-6 के 3 एवं फार्म-7 के 1 तथा फार्म-8 के कोई फॉर्म प्राप्त नही हुआ इस प्रकार कुल 4 फार्म प्राप्त हुआ है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र के स्थित विभिन्न व्यक्तियों जिनकी उम्र 01.01. 2025 के अनुसार 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें तथा स्थानांतरित मतदाताओं एवं मृतक मतदाताओं का शिफ्टिंग एवं डीलीशन भी फॉर्म भरकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वे सभी योग्य व्यक्ति, जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जिनका नाम किसी कारणवश अब तक सूची में शामिल नहीं हो सका है, वे भी फार्म-6 भरकर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा कर सकते हैं। नाम दर्ज करने, हटाने या संशोधन के लिए फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 का उपयोग किया जाएगा। ये फार्म संबंधित बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या Voter Helpline App (Play Store पर उपलब्ध) के माध्यम से भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अभियान के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर व्यास नारायण उमराव, क्षेत्रीय लेखपाल योगेंद्र गुप्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!