सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले के सभी छोटे बड़े तालाबों का सीमांकन एवं मुनारे बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे। इस परिपेक्ष्य में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा तालाबों का सीमांकन प्रारंभ किया गया है और मुनारें बनवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी मालथोन श्री मुनव्वर खान के द्वारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, इंजीनियर की उपस्थिति में मालथोन स्थित तालाब खसरा 578 व 692, रकवा 11 हेक्टेयर का सीमांकन किया गया। इसी प्रकार रहली एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार गढ़ाकोटा ऋषि गौतम के द्वारा शासकीय तालाब मौजा पडकवारी खसरा नंबर 286 एवं 289 रकवा 0.80 हेक्टर का सीमांकन श्रीमान तहसीलदार महोदय एवं आर आई साहब एवम हल्का पटवारी की मौजूदगी में किया गया।
इसी प्रकार एसडीएम बीना देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा तहसीलदार सुनील शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा ग्राम जोध तहसील बीना में तालाब का सीमांकन किया गया एवं ग्राम पीपरखेड़ी हल्का 41 में भी तालाब का सीमांकन किया गया। एसडीएम देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी के द्वारा तहसीलदार संगम पटले एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम सिंगपुर गंजन के तालाब का सीमांकन किया गया। ग्राम विनायक में भी तालाब का सीमांकन करवाया गया। मौके पर एसडीएम श्री गगन बिशेन बंडा एवं तहसीलदार मौजूद रहे। कलेक्टर के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अधिकारी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण इलाक़ों के तालाब का सीमांकन करें एवं मुनारें बनाने की कार्रवाई करें।
।