
जागरूकता ही एड्स जैसी भयंकर बिमारी का इलाज है:- डाक्टर नूर तल अत
राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नूर तलत के निर्देशन में जागरुकता अभियान चलाया गया। डॉक्टर विजय प्रकाश सिंह द्वारा छात्राओं को एड्स दिवस पर टेक द राइट पाथ थीम के अंतर्गत छात्राओं को संबंधित विषय पर विशिष्ट जानकारी से अभिभूत किया एवं इस संदर्भ में जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत किया । इस रोग के लक्षण एवं बचाव उपाय से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। इसी क्रम में डॉ अजय कुमार शुक्ला एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर शिवाजी सिंह ने छात्राओं को एड्स दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उक्त विषय पर छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी जानकारी साझा की। इस अवसर पर डॉ आनन्द सिंह, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ विजय प्रकाश सिंह,डॉ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव,डॉ पूजा गुप्ता,डॉ अमृता बर्नवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।