
हिमायुपुर में चोरों ने छह बैल चुराए, मुकदमा दर्ज
भोजपुर। थाना क्षेत्र के गांव हिमायुपुर में बीती रात चोरों नेतीन जोड़ी बैल चुरा लिए। पशुपालक ने बताया कि रात करीब1 से 2 बजे के बीच चोरों ने पशुशाला से बैलों को चोरी किया।सुबह चारा डालने पहुंचे तो बैल गायब मिले। परिवार ने रातभरतलाश की, लेकिन बैलों का कोई सुराग नहीं लगा। किसानों नेथाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांगकी है। पुलिस ने किसानों की तहरीर के आधार पर मुकदमादर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद