*बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा एवं मंडल विधायक नेहा शिल्पी तिर्की को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी*
*वंदे भारत न्यूज गुमला*
विधायक चमरा लिंडा एवं मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की के मंत्री पद का शपथ लेते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घाघरा चांदनी चौक में आतिशबाजी किया और मिठाइयां बांटी और मंत्री बनने पर दोनों मंत्रियों को बधाई दिया । वहीं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने कहा की दोनों विधायकों के मंत्री बनने पर संपूर्ण लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र और दक्षिणी प्रमंडल क्षेत्र में विकास की एक नई धारा बहेगी । मंडल अध्यक्ष शहजाद खान ने कहा कि दोनों मंत्री काफी पढ़े लिखे हैं ऊर्जावान है इसलिए संपूर्ण दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल में विकास का काम तेजी से होगा और जनता का उन्हें सीधा लाभ मिलेगा । मौके पर उपस्थित लोगों में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, मंडल अध्यक्ष शहजाद खान, जिला महासचिव रमेश जायसवाल, बिशुनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष दिलबहार अंसारी, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।