
नागपुर-: नागपुर जिले की पारशिवनी के कन्हान थानान्तर्गत स्थानीय अपराध शाखा के द्वारा गो तसकरों बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 58 गोवंशो अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके साथ ही छियालीस लाख रूपय के लगभग माल भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर कन्हान टोल नाका के पास मध्यप्रदेश से आ रहे डबलडेकर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन मे कुल 58 गोवंशों कठोरता पूर्वक बांधकर रखा पाया गया। जानकारी अनुसार सभी मवेशियों को अपराधियों के पास से छुड़ाकर देवलापार गो अनुसंधान केन्द्र भेज दिया गया है।इस कार्यवाही मे मध्यप्रदेश के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार हो गया। कन्हान पुलिस थाने मे मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।