
महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी ने आज शुक्रवार को विख्यात समाज सुधारक एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश कभी भी बाबासाहेब का ॠण अदा नही कर सकता। डॉ• भीमराव अंबेडकर के 69 वें महापरि निर्वाण दिवस के मौके पर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करने के बाद शिवाजी महारज पार्क मे एक सभा को संबोधित करते हुए आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार संविधान के अनुसार अपना हर काम करेगी। इस अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने भी बाबासाहेब को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। श्री शिंदे जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल मे संविधान का हमेशा सम्मान किया गया है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी ने भी बाबासाहेब को नमन कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। श्री अजित पवार जी ने कहा कि राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी वह महाराष्ट्र और यहां के नागरिकों के हित को ध्यान मे रखते हुए ही निर्णय होगा।