पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शासकीय दो कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसमें अलग-अलग विधाओं में प्रतिभागी सम्मिलित हुए इन सभी छात्रों के द्वारा महाविद्यालय की ओर से युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी साथ ही साथ इसका परिणाम भी प्राप्त हुआ। जिसमें समूह नृत्य में महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय से नोगेश्वरी साहू सरिता बंजारे योगेश्वरी वर्मा सती निषाद लीना साहू ओमप्रकाश देवांगन दिनेश यादव अजय पैकरा चूड़ामणि साहू अमन एवं पीकेश ध्रुव ने भाग लिया। संगतकार में देविका साहू, अमन कन्नौजे, अजय साहू नागेश कुमार विजय साहू थे। टीम मैनेजर एवं सदस्य डॉ रीता यादव, नरेंद्र देव मिर्झा, जी एस मिंज रूपेश देवांगन प्राध्यापको ने भूमिका निभाई।
2,501 Less than a minute