A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

जनपद में कार्य योजनाओं का टेंडर चोरी छुपे ही आखिर क्यों निकलवाए जाते हैं।

शासन प्रशासन के नियम निर्देशों को दरकिनार कर पहले कार्य कराया जाता हैं और बाद में टेंडर निकाला जाता है ।



चित्रकूट 6 दिसंबर 2024

जनपद में कार्य योजनाओं का टेंडर चोरी छुपे ही आखिर क्यों निकलवाए जाते हैं।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

*विकास खंड पहाड़ी में खाऊ- कमाऊ नीति के चलते हो रहे भारी भ्रष्टाचार*

शासन प्रशासन के नियम निर्देशों को दरकिनार कर पहले कार्य कराया जाता हैं और बाद में टेंडर निकाला जाता है ।

ब्यूरो चित्रकूट

जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत खाऊ- कमाऊ नितियों के चलते ब्लॉक में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी कर्मचारियों में होड़ लगी रहती है। आपको बताते चलें कि पहाड़ी बुजुर्ग में राज्य वित्त के 15 वित्त योजना अंतर्गत दो दिसंबर 2024 को पेपर में टेंडर निकाला जाता है और तीन दिसंबर से छः दिसंबर 2024 तक ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करने का समय दिया जाता है जब कि गया के घर से बसंत के घर तक का कार्य पूर्ण होने वाला है क्योंकि टेंडर तो केवल कागजी कोरम पूरा करने के लिए चोरी छुपे निकलवाया जाता है। जब की तीन किता कर तीन रास्तों का कार्य आठ लाख से अधिक का हो रहा है लेकिन जानकारी किसी को नहीं है।गांव निवासियों द्वारा बताया गया कि कार्य तो काफी दिनों से चल रहा है। जिससे स्पष्ट है कि कार्य पहले कराया जाता है और टेंडर बाद में निकाला जाता है। जानकारों द्वारा बताया गया कि क्या कभी किसी गांव के विकास कार्यों के टेंडरों की कानों कान खबर किसी को होती है। और शिकायत करने पर गांव वालों को केवल बुराई मिलती है प्रधान, सचिव और ठेकेदार मिलकर नीचे से ऊपर तक के अधिकारियों को ले देकर सब बना लेते हैं। और यही कारण है कि ग्राम पंचायतों का विकास जमीनी स्तर पर आज भी शून्य है। क्यों कि कहा गया है कि बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया। यहां दाम करे सब काम पर सरकारी धन का ग्राम पंचायतों में खूब बंदरबांट किया जा रहा है।

*क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी*

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय से जब इस संदर्भ में बात की गई तो बताया कि यह पूर्णतया गलत है और हम जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

*सचिव ने झाड़ा पल्ला*
सचिव श्याम सिंह से जब जानकारी की गई तो बताया कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!