*पाली विधायक श्री भीमराज जी भाटी के पाली विधानसभा और रोहट श्रेत्र में आज के कार्यक्रम।*
रोहट के वायद गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री भीमाराम जी पुत्र स्वर्गीय रामलाल जी मेघवाल के पारिवारिक शादी समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर वर वधू को आश्रीवाद दिया।
रोहट के बीजा गांव में संत श्री श्री मालाराम जी महाराज की 30 वी वर्षी और 101 जन्म दिवस पर विशाल मेले में दर्शन कर मंदिर विकास में प्रति वर्ष 10 लाख विधायक कोष से देने की घोषणा की ओर श्री मांगीलाल जी महाराज ओर श्री पदमाराम जी महाराज का आश्रीवाद प्राप्त किया।