अपर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से प्रिया पाठक (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर जिला सीधी को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसमी जिला सीधी में पदस्थ किया गया है।
जारी आदेशानुसार रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली अतिरिक्त प्रभार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसमी से मुक्त होंगे।
प्रिया पाठक (परिवीक्षाधीन) डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुसमी जिला सीधी विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने से मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 नवीन संशोधित अधिनियम की धारा-18 की उप धारा (तीन) में विहित प्रावधान अनुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्यायालयीन/दाण्डिक प्रकरणों का रिपोर्टिंग रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मझौली जिला सीधी को करेंगे तत्पश्चात आदेश पारित करना सुनिश्चित करेंगे।