A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

क्राइम कंट्रोल

पुलिस जागरूकता अभियान

 

*सायबर जागरूकता अभियान के तहत आज नूतन कॉलोनी स्थित काली मंदिर प्रांगण में पेंशनरो को किया गया जागरूक*

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशानुसार पूरे जिले में महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के विरुद्ध होने वाले सायबर अपराध को रोकने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में, आज 08 दिसंबर को वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह को जागरूक करने हेतु एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम नूतन कॉलोनी काली मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रदीप मिश्रा द्वारा वर्तमान समय में वृद्धजनों के विरुद्ध होने वाले साइबर अपराधों व ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही *साइबर अपराधों से बचने के लिये क्या सावधानी बर्ते उसके संबंध में चर्चा की गई जिसके मुख्य विन्दु :-*

1. एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें; आवश्यकता हो तो किसी रिश्तेदार को साथ ले जाएं।

2. किसी संस्थान के कस्टमर केयर से संपर्क के लिए उसकी अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करें; सर्च इंजन से नंबर लेकर संपर्क न करें।

3. बैंक, बीमा कंपनी या किसी अन्य संस्थान से फोन, एसएमएस या ईमेल द्वारा मांगी गई जानकारी को सीधे संबंधित कार्यालय से ही सत्यापित करें।

4. जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर बोनस या किसी अन्य प्रलोभन हेतु मांगी गई प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेज न भरें; सीधे अधिकृत प्रतिनिधि से संपर्क करें।

5. पुलिस या जांच एजेंसी के नाम पर पैसे मांगने वाले किसी भी कॉल से सावधान रहें; डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती।

6. सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म्स पर इन्वेस्टमेंट, टास्क या ट्रेडिंग के नाम पर किसी भी ठगी से सावधान रहें।

किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या ठगी का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या सीधी पुलिस को सूचित करें।

अंत में पेंशनर संघ जिलाध्यक्ष श्री देवीचरण शुक्ला द्वारा टीम का आभार व्यक्त कर उपस्थित सदस्यों से जागरूक रह कर बताई गई सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!