एक महिला कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न से परेशान उसकेपति ने पुलिस से मामले में शिकायत दर्ज करने की मांगकी है। महिला कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने पतिकी जमीन बिकवाकर मुरादाबाद में मकान बनवा लिया।मकान बनने के बाद पति को मारपीट कर घर से निकालदिया।
महिला कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने पति के साथमारपीट की और गला दबाकर उसे मारने की कोशिशकी। सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हुई है।महिला कॉन्स्टेबल पति पर गांव की जमीन बेचने काभी दबाव बना रही है। पीड़ित युवक अमरोहा जिले केनौगांवा सादात थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
युवक ने बताया कि 21 अप्रैल 2015 को उसकी साथीमहिला कॉनस्टेबल के साथ हुई थी। शादी के बाद महिलाकॉन्स्टेबल ने गांव के बजाए मुरादाबाद में रहने की जिदकी। जिसके लिए युवक ने अपनी पैतृक भूमि से कुछहिस्सा बेचकर मुरादाबाद में प्लाट खरीदा। पत्नी केकहने पर ये प्लॉट भी उसी के नाम करा दिया।इसके बाद धीरे-धीरे इस प्लॉट पर मकान भी बनवादिया। युवक का आरोप है कि जैसे ही मकान बनकरतैयार हुआ, पत्नी के तेवर बदल गए। उसने मारपीट करउसे घर से निकाल दिया। महिला कॉन्स्टेबल की पोस्टिंगइन दिनों बरेली जिले में है।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद