✍️मनीष कौशिक✍️बिलासपुर, 09 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर से आज लगभग 150 लोगों ने मुलाकात कर निजी और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। उन्होंने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कुछ आवेदनों का फोटो लेकर स्वयं ही अधिकारियों को वाट्सएप कर निराकरण के निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में ग्राम निपनिया के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत उच्चभट्ठी के आश्रित ग्राम निपनिया को अलग से ग्राम पंचायत बनाने की मांग केा लेकर कलेक्टर के पास पहंुचे। उन्होंने बताया कि उनके ग्राम वासियों की संख्या 1500 है। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/जनदर्शन-में-कलेक्टर-ने-सुनी-लोगों-की-समस्याएं-5-1-1024×684.jpegचकरभाठा निवासी श्री अजय पाल ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने जमाबंदी में जाति दुरूस्त कराने आवेदन सौंपा। इस मामले को बिलासपुर एसडीएम देखेंगे। ग्राम खोंधरा के आदिवासियों ने धान खरीदी केन्द्र सीपत के प्रबंधक अमित कुमार वर्मा द्वारा हमाली की राशि भुगतान नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन आवश्यक कार्रवाई केे लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थान को भेजा।
ग्राम पंचायत परसापानी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए सामग्रियों का परिवहन हेतु सड़क सही नहीं होने के वजह से आ रही पेशानियों के संबंध में कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम लालपुर निवासी श्री रामधार यादव ने शासकीय हैण्डपंप से रूपेश यादव द्वारा निजी पाईप निकालने के संबंध में शिकायत की। कलेक्टर ने इस मामले को पीएचई विभाग को सौंपा। नगर पंचायत बोदरी के लोगों ने अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम बिल्हा को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
2,506 1 minute read