कौशिक नाग-कोलकाता गहने बनाने के नाम पर 48 लाख का ठोस सोना ले भागा कारीगर अरेस्ट गहने बनाने के नाम पर एक स्वर्ण व्यवसायी के पास से 48 लाख रुपये का ठोस सोना ले भागने वाले एक कारीगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलीप मोदक बताया गया है. उसे नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर इलाके से दबोचा गया है. स्वर्ण व्यवसायी से लिये गये 622 ग्राम ठोस सोना में से 441 ग्राम सोना उसके पास से जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा उसके कब्जे से 45 हजार रुपये नकद राशि भी जब्त किया गया है. आरोपी को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. कैसे हुआ खुलासा: पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोचीपाड़ा इलाके के स्वर्ण व्यवसायी विपुल कर्मकार ने स्वर्ण कारीगर दिलीप मोदक को 622 ग्राम ठोस सोना जेवरात बनाने के लिए दिया था. उक्त सोने की कीमत 48 लाख रुपये बतायी गयी है. पीड़ित व्यवसायी ने गत 23 अक्तूबर को मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर कहा कि सोना लेकर जाने के बाद दिलीप ने उक्त सोने के जेवरात बनाकर उन्हें नहीं दिया. दिये गये समय के बीतने के बावजूद उसका पता नहीं चल रहा था. इसके बाद उससे संपर्क करने की हर संभव कोशिश की गयी, लेकिन उससे किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं हो रहा था. इसके बाद इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी गयी.