संभल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों ने राहुल और प्रियंका से की मुलाकात – फोटो। संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात कर लौटे मृतकों के परिजनों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद करने का वादा किया है। साथ ही न्याय मिलने का भी भरोसा दिया है। यह मुलाकात करीब 15 मिनट की रही है।
सरायतरीन निवासी बिलाल, हयातनगर निवासी रोमान, कोटगर्वी निवासी अयान, नईम और तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ के परिजनों ने मुलाकात की है। मृतक बिलाल के भाई सलमान ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए निकले थे। दोपहर में राहुल गांधी के आवास पर पहुंच गए थे। शाम को चार बजे सभी पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। बताया कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी और मुरादाबाद के कांग्रेस से पूर्व विधायक रिजवान कुरैशी मुलाकात कराने के लिए लेकर पहुंचे थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पूरी घटना की जानकारी ली है। साथ ही हर संभव मदद मिलने का भरोसा दिया है।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद