* ग्राम पंचायत गुड़ा विश्नोईया में 365 लाख का टेंडर 27% कम दर पर उठाकर फर्म ने पंचायत द्वारा बिछाई पेयजल लाइनों पर जल जीवन मिशन योजना के तहत घरेलू जल कनेक्शन जोड़कर किया गड़बड़झाला कर दिया। MB पुस्तिका में पाइप लाइन किस जगह डाली है का जिक्र ही नहीं हैं फिर भुगतान कर विभाग ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी। Xen जिला खंड~2 के कार्यालय में एडवोकेट रामनिवास ने परिवाद पेश कर जांच की मांग की है। फर्म संचालक एवं विभागीय कार्मिकों की संलिप्ता के चलते जांच में देरी हो रही है। परिवादी ने बताया कि अगर जांच निश्चित समय में नहीं हुई तो न्यायालय की शरण में जाऊंगा।
2,834 Less than a minute