A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर में ठंड से बचने के लिए 18 स्‍थानो पर बनाये गये रैन बसेरे, डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर में ठंड से बचने के लिए 18 स्‍थानो पर बनाये गये रैन बसेरे, डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। हाढ़ कपा देने वाली शर्द हवाओ से ठण्ड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है ठण्ड से बचाव हेतु जनपद मे कुल 18 रैन बसेरा नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया है जिसमें सदर तहसील में कुल -7 स्थानो में आश्रय गृह स्थल विकास भवन परीनगर, नगर पालिका चुॅगी स्टीमर घाट, जिला अस्पताल गोराबाजार, जिला महिला अस्पताल (कोतवाली के पास ), सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर, रोडवेज बस स्टैण्ड एवं वार्ड न0ं-6 मॉ रामजानकी पोखरा के पास मैरेज हाल जंगीपुर में सैदपुर में -1 स्थानो में वार्ड नं0-13 गंगा नगर तहसील सैदपुर गेट के सपास नगर पंचायत सैदपुर, तहसील जमानियॉ में 03 स्थानो में तहसील परिषर जमानियॉ, उपकार्यालय नगर पालिका परिषद रे0स्टे0 जमानियॉ एवं रा0बा0इ0 के पास तहसील तिराहा जमानियॉ कस्बा पर, तहसील कासिमाबाद में 01 स्थानो में नगर पंचायत बहादुरगंज वार्ड न0-8 चंडिका अस्थान, स्वागत द्वार के पास कासिमाबाद में, तहसील जखनियॉ -02 स्थानो में प्रा0 पाठ0 जखनियॉ का अतिरिक्त कक्ष, रैन बसेरा वार्ड नं0 06 सादात, तहसील सेवाराई में 01 स्थानो में पुराना नगर पंचायत कार्यालय, गुरूद्वारा के पास सेवराई, तथा तहसील मु0बाद-03 स्थानो में कृषि उत्पादन मण्डी समिति युसुफपुर मु0 बाद में रैन बसेरा, तहसील परिषद मु0 बाद एवं नगर पालिका परिसर मु0बाद में रैन बसेरा बनाये गये है। जिससे राहगीरों को ठण्ड के मौसम मे ठहरने के लिए कोई दिकक्त ना हों। इसी क्रम मे आज जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन योजनाअन्तर्गत आश्रय गृह गोराबाजार एवं रेलवे स्टेशन परिसर पर बनाये गए रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहा कि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा मे साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, कि उपलब्धता कि जानकारी ली। तथा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे हुए एक-एक राहगीर की जानकारी ली एवं उनके हाल जाना। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाय। उन्होने कहा कि रैन बसेरा में किसी लोकल व्यक्त का ठहराव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहां कि जिस भी राहगीर की इन्ट्री हो उसकी पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्ट्रर पर अंकन किया जाय। आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय। अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस अवसर पर नगर पालिका ई0ओ0, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News

Jitendra Singh Kushwaha

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!