आज दिनांक 13/12/2024 को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग वि०ख०-उसावां के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में दि ऑस्कर पब्लिक स्कूल- उसावा के खेल मैदान में आयोजित की गई। जिसमें एथलेटिक्स,वॉलीबॉल,कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में कबड्डी में सब जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की महिला टीम विजेता तथा ऑस्कर पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता तथा वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम विजेता तथा ग्राम फतेहगढ़ की टीम उपविजेता। वही बैडमिंटन जूनियर वर्ग में दिव्या की टीम प्रथम, साक्षी शर्मा की टीम द्वितीय व सब जूनियर वर्ग में दीक्षा की टीम प्रथम व दिव्यांशी की टीम द्वितीय स्थान पर 100 मी० जूनियर वर्ग में रिंकू प्रथम, सचिन द्वितीय तथा राजीव तृतीय स्थान 400 मीo जूनियर वर्ग में विनिल प्रथम ,100 मी० जूनियर महिला ऊंची कूद जूनियर वर्ग में श्याम प्रथम, ऊंची कूद सब जूनियर वर्ग में वर्ग में प्रथम, अंशिका प्रथम, गौरी द्वितीय, रचना तृतीय स्थान 100 मी सीनियर महिला 100मी० में लक्ष्मी प्रथम 100 मी० युवक में अंकित प्रथम 100 मी सब जूनियर वर्ग में सुखबीर प्रथम,आर्य द्वितीय स्थान, कब्बड्डी बालक वर्ग में सब जूनियर वर्ग में ऑस्कर पब्लिक स्कूल विजेता एवं जूनियर वर्ग स्वामी धूमृऋषि इंटर कॉलेज उसावां विजेता रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री मनीष सिंह वर्मा खंड विकास अधिकारी-उसावा ,श्री महेश राठौर पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद भाजपा, श्री ओमप्रकाश मंडल अध्यक्ष उसावा भाजपा, श्री संतोष कुमार मंडल उपाध्यक्ष उसावां भाजपा, श्री अनिल प्रताप सिंह चैयरमैन नगर पंचायत- उसावा के द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्वल्लित कर प्रारंभ किया गया। तथा पुरस्कार वितरण श्री अशोक राठौड़ प्रबंधक ऑस्कर पब्लिक स्कूल, श्री संतोष कुमार सिंह प्रधानाचार्य ऑस्कर पब्लिक स्कूल, श्री योगेंद्र दीक्षित प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज,श्री ओमपाल पीटीआई ऑस्कर पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी-उसावा श्री कांति प्रसाद के द्वारा किया गया।
जिला रिपोर्टर तपन प्रताप सिंह