ताज़ा खबर

बड़ोखर निवासी नीलम यादव गुमशुदा का कोई सुराग पता नहीं चल पाया

बरगवां पुलिस गुमशुदा नीलम यादव कि 363 का मामला दर्ज कर जांच में जुटी बरगवां पुलिस

जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी 2024 को गुमशुदा नीलम यादव ने अपने घर से मां से बोलकर बोली कि मैं दूसरे पाही पर जा रही हुं बाबा जी के पास गुमशुदा के पिताजी ने हिंडालको प्लांट में ड्यूटी करने गए थे शाम को जब घर आए उन्होंने घर में पूछा निलम कहां है मां ने कहीं की गई है बाबा के यहां लेकिन उनके पिताजी जब पहुंचते हैं अपने पिताजी के घर तो पिताजी से पूछते हैं नीलम आई है क्या पिताजी ने कहा यहां तो नीलम नहीं आई है।

तब उन्होंने और अगल-बगल गांव में पता करते हैं तो गुमशुदा नीलम यादव की कहीं पता नहीं चलता है तब उन्हें संदेह होता है कि हमारी बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कोई ले गया है।

27 जनवरी को गुम होती है तब से लेकर लगातार पता करते रहे अपने नाथ रिश्तेदारों में लेकिन कोई पता नहीं चला गुमशुदा के पिता राजकुमार यादव ने दिनांक 29 जनवरी 2024 को बरगवां आकर  गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं

 गुमशुदा में एक नया मोड़ सामने आया है माता-पिता के बताएं अनुसार इसमें गुमशुदा नीलम यादव की सहेलियां साथ में मिलकर बात किया करती थी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ। जो सभी सहेलियां बड़ोखर के ही बताई जा रही है वह सहेलियों को जानकारी है ऐसा कहना गुमशुदा के पिता का है

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!