नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, जावद सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन व रतनगढ़ थाना प्रभारी बी.एस. गौरे के कुशल नेतृत्व में रतनगढ़ थाना व डीकेन पुलिस चौकी की टीम द्वारा मृतिका ललीताबाई की हत्या के फरार आरोपी दिनेश भील को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 08 दिसंबर को ग्राम रामनगर में मृतिका ललीताबाई पति दिनेश भील का शव उसके घर में मृत अवस्था में मिला था, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया, और मृतिका ललीताबाई का गला और मुंह दबाकर हत्या करना पाया गया गया। मौके से मृतिका का पति दिनेश भील घटना उपरांत अपराध बोध होने से फरार होना पाया गया था। फिर फरियादी सूरज भील की रिपोर्ट पर अपराध धारा- 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया।
प्रकरण में दिनेश भील की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया। फरार आरोपी दिनेश भील की तलाश निरंतर थाना क्षेत्र, रिश्तेदारों व सीमावर्ती राजस्थान राज्य में लगातार की। जिसके फल स्वरूप दिनांक- 18 दिसंबर को मुखबीर सूचना पर प्रकरण में फरार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील निवासी बरखेडा जाट हा.मु. रामनगर को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में उसकी दुसरी पत्नी ललीताबाई के उपर चरित्र शंका होने व उसे खर्चे पानी के पैसे नहीं देते थी, खाना बनाकर नहीं खिलाती थी, उसकी मां और भतिजियो को भी झगड़ा कर भगा दिया, आरोपी अपनी पत्नी से परेशान होकर उससे पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से घटना दिनांक को पत्नी ललीताबाई के सोते समय उसकी छाती पर बैठकर दोनो हाथो से उसका गला, मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था।
रतनगढ़ पुलिस द्वारा कडी मेहनत, लगन व व्यवसायिक दक्षता के साथ हत्या के आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील (29) निवासी ग्राम बरखेड़ा जाट थाना जावद, हा.मु. ग्राम रामनगढ़ से घटना के पश्चात फरारी के उपयोग में की गई बाइक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक बी.एस. गोरे पुलिस थाना रतनगढ़ व कार्य. सउनि गोपाल तनान चौकी प्रभारी डीकेन, प्रआर मनोजसिंह चौहान, चालक जालमसिंह, आरक्षक विक्रमसिंह, देवीराम गुर्जर, रमेश बडख्या, लोकपाल सिंह, शीतल धाकड, एफआरबी चालक राहुल भट्ट पुलिस चौकी डीकेन तथा प्रआर प्रदीप शिंदे, आरक्षक लाखन सिंह और आरक्षक कुलदीप सिंह सायबर सेल नीमच, की टीम की सराहनीय भुमिका रही।