सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- आईटीआई नरसिंहपुर में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 46 छात्र- छात्राओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गए।
जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में ड्रायविंग लायसेंस बनाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में आईटीआई नरसिंहपुर में छात्र व छात्राओ के लाइसेंस बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए नि:शुल्क और लड़कों के लिए 274 रुपये का शुल्क के साथ लायसेंस बनाया जा रहा है।