ब्यावरा में अजनार नदी के पुल के नीचे फांसी लगाकर एक रिटायर्ड शिक्षक ने जान दे दी। वह सूदखोरों से परेशान था। पुलिस के अनुसार, 7-8 लोग 30 प्रतिशत ब्याज राशि वसूलकर मृतक पर दबाव बना रहे थे।घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त रिटायर्ड शिक्षक रामगोपाल मेवाड़े (65) के रूप में की है। थाना प्रभारी संदीपसिंह मीणा ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व में भी मृतक ने आवेदन में बताया था कि 7-8सूदखोर परेशान कर रहे थे।ब्लैंक चेक पर साइन करवाकर 30 हजार उधार लिए थे जानकारी के अनुसार मृतक रामगोपाल मेवाड़े हाल ही में रिटायर हुए थे। उन्होंने कुछ साल पहले ब्लैंक चेक पर साइन कर 30 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसका लाखों रुपए चुकाने के बाद भी सूदखोर पेंशन आते ही दबाव डालकर निकलवा लेते थे। मृतक के आवेदन में जगदीश धनगर मातामंड चौराहा ब्यावरा, सूरज सोंधिया अरण्या, हरिसिंह मेर शिक्षक, देवराज दांगी (मेरी) पर आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
2,708 Less than a minute