झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सकरार अमिराम सिंह के नेतृत्व में शांति भंग किये जाने के दृष्टिगत एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की आरोपी संतोष पाल पुत्र नारायण दास निवासी ग्राम तेजपुरा अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और गाली गलौच कर रहा था पुलिस में उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर चालान धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह, उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह,का0 बॉबी सिंह,का0 पुष्पेन्द्र सिंह शामिल रहे।