A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

मुख्यमंत्री आदर्श कन्या विवाह योजना में शामिल हुए विधायक अम्बिका मरकाम एवं पूर्व विधायक,जन प्रतिनिधि

धमतरी – नगरी – विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित नगर के जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि सामूहिक विवाह में हुऐ शामिल
विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित नगर के जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि सामूहिक विवाह में हुऐ।

सभी ने दिया आशीर्वाद व विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन योजना से लाभान्वित लोगों का किया गया सम्मान,,,,,,,(05 फोटो सभी फोटो अलग अलग लगाना) नगरी/ सिहावा – जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगरी के श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। इस अवसर पर 26 दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ निकाली गई, बारात का स्वागत महिला एवं बाल विकास तथा जनप्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारियों ने किया, तत्पश्चात नगरी नगर के पुरोहित पंडित ठकुरी प्रसाद शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार कर के सभी 26 जोड़ों का विवाह करवाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने सरकार की इस महती योजना को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण लाती है, जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाज जहां खड़ा हो, समाज से जो जुड़ा हो, शासन-प्रशासन खड़ा हो, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो, समाज की उपस्थिति हो, ऐसे कार्यक्रम में उपस्थित होना और भागीदार बनना अपने आप में गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसी का उपक्रम है। नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले वरवधू एवं उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस एवं पिंकी शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लिंगानुपात को बढ़ाने देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। श्री बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की मंशानुरूप महिलाओं के हाथ में कुछ पैसे आ जाएं ताकि

महिलाओं का अपने घर में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके। इसके लिए भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावशाली होगी,कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभान्वित महिलाओं को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,

इस दौरान दांपत्य सूत्र में बंधने वाले सभी नव विवाहित 26 जोड़ों को मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने दांपत्य जीवन के लिए अपने शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिये .इस अवसर पर विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी ध्रुव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, जनपद अध्यक्ष नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम,उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा, विकल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष, रवि दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता , नागेंद्र शुक्ला पूर्व जिला महामंत्री व अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ,पुनम छाबड़ा पार्षद, चेलेश्वरी साहु सोशल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा , साहू बंशीलाल शोरी सभापति जनपद पंचायत, बलजीत छाबड़ा पूर्व पार्षद, अश्विनी निषाद पार्षद, राजेश गोसाईं महामंत्री,भरत निर्मलकर विधायक प्रतिनिधि, भूपेंद्र साहु पार्षद, अनिरुद्ध साहु पूर्व एल्डर मेन, भूषण साहु ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगरी,पेमन स्वणबेर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,भानेन्दर सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मंचीय सभा कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल साहु ने किया, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री सोमेंद्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक अनीता साहू घठुला,निशाबाला भौतेकर, सांकरा,साधना बोदले नगरी,सुश्री हेमंत बंजारे दुगली, श्रीमती अनीता साहू बेलरगांव, मेहतरीन कुर्री डोंगरडुला,कालिंद्री देशलहरे केरेगांव,नर्मदा सोम सिहावा, पुष्पा मोहिते सिहावा, चेमीन साहू नगरी, लता केसरी सांकरा,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी व दुल्हे दुल्हन के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वहीं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि जिला महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वृहद स्तर पर नगरी ब्लाक में 26 जोड़ों का कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह शासन के गाइडलाइन के तहत पुरे विधीविधान से संपन्न हुआ व महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं का शाल भेंटकर सम्मान किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!