
सड़क सुरक्षा माह के तहत हेलमेट वितरित किये.
टपूकड़ा. भिवाड़ी जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत टपूकड़ा में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए व यातायात नियमों की जानकारी दी.
टपूकड़ा बायपास बस स्टैंड पर तिजारा वृताधिकारी शिवराज सिंह व टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय द्वारा टपूकड़ा के जन सहयोग से बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किये, गुलाब के पुष्प देकर यातायात के नियमों की जानकारी दी। डी एस पी शिवराज ने बताया कि हमारा ध्येय है कि जनता सुरक्षित यात्रा करे. हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगा कर वाहन चलाएं व सुरक्षित घर पहुंचे.