
आगरा में कलेक्ट्रेट परिसर में मेगा विघुत कैम्प में बड़ी संख्या में सभी लोगों पहुंचे, विघुत संबंधी समस्या का मौके पर किया जा रहा समाधान डीवीवीएनएल एवं टोरेन्ट पावर लि ० के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण की गरिमामई उपस्थिति में आज सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में “मेगा विघुत सेवा कैम्प,, का किया जा रहा है, आयोजन माननीय एत्मादपुर विधायक डाॅक्टर श्री धर्मपाल सिंह जी और माननीय विधायक श्री पुरूषोत्तम खंडेलवाल जी मौजूद रहे हैं।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा (उ.प्र)