A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा खबर

फलहारी बाबा की हुई हत्या की घटना का खुलासा, मय आलाकत्ल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बदले की भावना में की गई थी कौवा खोर मन्दिर के पुजारी की हत्या

कुशीनगर । थाना बरवापट्टी क्षेत्रान्तर्गत अमवाखास रामजानकी मन्दिर कौवा खोर के पुजारी फलहारी बाबा पुत्र रामशरण दास उम्र लगभग 65 वर्ष की हत्या 13.01.2025 को हत्यारो ने कर दी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना बरवापट्टी पर मु.अ.स. 005/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस.में अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसका सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त राजकरन महतो पुत्र गोपाल महतो सा. अमवाखास टोला कपरधिक्का थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर,मनोज शर्मा पुत्र गुल्ली शर्मा सा. भुईधरवा थाना भितहा जनपद पं.चम्पारण (बिहार) को स्थानीय थाना बरवापट्टी व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बरवापट्टी क्षेत्र से आज 15.01.2025 को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में 4/25 आर्म एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछ-ताछ में अभियुक्त राजकरन द्वारा बताया गया कि उसका सबसे छोटा पुत्र नन्दलाल था जिसको अमवाखास टोला कपरधिक्का स्थित रामजानकी मंन्दिर के पूजारी फलहारी बाबा ने नन्दलाल को करीब 09 वर्ष के उम्र मे ही अपने पास रख लिया था तथा उसकी देख-रेख करने लगे थे और नन्दलाल उसी मंन्दिर पर रहकर पूजा पाठ करने लगा था। किन्तु करीब 03-04 वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर फलहारी बाबा ने नन्दलाल को मार पीट कर मन्दिर से भगा दिया था जिससे नन्दलाल क्षुब्द होकर नरायणी नदी मे कूदकर जान दे दी थी। उसी का बदला लेने हेतु राजकरन ने अपने साथी मनोज शर्मा के साथ मिलकर दिनांक 13.01.2025 को चाकू से वारकर मन्दिर के पूजारी फलहारी बाबा की हत्या कर दी थी।घटना में प्रयुक्त एक अदद नजायज चाकू एक अदद घटना के समय में पहना हुआ शर्ट एक अदद घटना के समय पहना हुआ पैंन्ट, घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. राजेश कुमार थाना बरवापट्टी,व.उ.नि. संजय कुमार सिंह थाना बरवापट्टी,उ.नि. आलोक यादव प्रभारी स्वाट ,उ.नि.मोहन यादव थाना बरवापट्टी ,उ.नि सुशील कुमार गौतम थाना बरवापट्टी,का.रामकिशुन यादव थाना बरवापट्टी, का.रमेश यादव थाना बरवापट्टी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!