
चौमू, आज दिन मे बारिश होने के कारण सर्दी ने फिर से अपना रूद्र रूप दिखाया है, ठंडी हवा चलने के कारण कपकपी छूटी, भयंकर ठंड के कारण जयपुर जिला कलेक्टर महोदय ने सरकारी व गेरसरकारी विद्यालयों मे कक्षा 1से 8 तक की एक दिन 16/1/25 का अवकाश घोषित किया है,आदेश की पालना नहीं करने वाले संस्थानों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी!