
ककरहवा। एसएसबी वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने बृहस्पतिवार को अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे 75 हजार रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक नेपाली को पकड़ा। सीमा बल सीमा चौकी ककरहवा के नाका दल को सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या-545 के समीप से मुद्रा की तस्करी होने वाली है।सूचना के आधार पर टीम बताए हुए स्थान पर पहुंच गई। इस दौरान एक व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ बाइक से आता दिखा। संदेह के आधार पर जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली। उसकी जेब से 500 के भारतीय नोटों की दो गड्डियां बरामद हुईं। उसके बारे में पूछने पर बाइक सवार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और रुपये से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। गिनती में 75 हजार रुपये होना पाया गया। व्यक्ति ने अपना नाम लल्लू यादव निवासी मोगलहा चौराहा थाना-लुंबिनी जिला रुपंदेही नेपाल बताया। इसके बाद रुपये के साथ व्यक्ति को ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.