
भारतभारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पर बृहस्पतिवार को एएनएम सुपरवाइजरों एवं एसएचओ के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने एएनएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एएनएम नियमानुसार कार्य करने के बाद युवीन पोर्टल लॉगिंग और ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीड करें।उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर सभी मुख्य बिंदुओं पर सुधार करने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से 100डे टीबी अभियान में लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का स्क्रीनिंग एनरोलमेंट करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है।
साथ ही गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच व उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर देखभाल करने को कहा गया। जन्म योजना बनवाना संस्थागत प्रसव परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने को कहा। किसी भी तरह की लापरवाही न करें, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की देखभाल आयरन, कैल्शियम सेवन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, बीपी, शुगर सहित पेट की जांच करवाएं।
स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विवरण को पोर्टल पर अंकित करने का निर्देश दिया। आशा प्रोग्रेस रिपोर्ट टीकाकरण, घरेलू, प्राइवेट, संस्था प्रसव आदि को गंभीरता से लेने की बात कहीं। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, मो. शाकिब, सुखदेव, शशि श्रीवास्तव, प्रीति मिश्रा, संगीता तिवारी, सोनी आदि मौजूद रहे।