A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशप्रयागराज
Trending

Mahakumbh Fire: आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगे सिलिंडर, गीता प्रेस के कॉटेज जले, मची रही अफरा-तफरी

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा-तफरी मच गई।

मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए। यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ गए। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों संग माैका मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सेक्टर-19 में पीपा पुल नंबर-12 के पास मोरी मार्ग पर अखिल भारतीय धर्म संघ, श्रीकरपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर है। लगभग पांच हजार स्क्वॉयर फीट एरिया में फैले इस शिविर के आधे हिस्से में श्रीकरपात्र धाम और शेष हिस्से में गीता प्रेस, गोरखपुर से जुड़े श्रद्धालु लगभग 300 कॉटेज में ठहरे हुए थे। चार बजे के करीब यहां श्रीकरपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के कॉटेज से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कॉटेज से लपटें उठने लगीं।

शिविर में मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचाया और पानी लेकर दौड़े, लेकिन चंद मिनटों में ही आग की लपटों ने कई काॅटेज को चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटों और धुएं के काले गुबार ने बड़े हिस्से को धुआं-धुआं कर दिया। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में एक के बाद एक आते गए। आग की ऊंची लपटों के आगे भीड़ बेबस नजर आने लगी। इसके बाद 15 से अधिक फायरब्रिगेड की टीमों ने मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इस दाैरान माैके पर अफरा-तफरी मची रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामूली रूप से झुलसे दो श्रद्धालुओं को केंद्रीय अस्पताल भेजा गया।

सीएम ने माैका मुआयना कर जांच के दिए निर्देश

आग बुझने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने और आग के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि जिस समय आग की घटना हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करने के साथ ही बसाहट का निरीक्षण करने निकले थे।


आग लगने की वजहों की जांच कराई जाएगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। – वैभव कृष्ण, डीआईजी-महाकुंभ।

डीएम बोले- किसी प्रकार की जनहानि नहीं

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!