
हरदोई में कोर्ट मैरिज करने आई दुल्हन साढ़े तीन लाख की ज्वेलरी लेकर हुई रफूचक्कर
हरदोई में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां शादी का झांसा देकर कोर्ट मैरिज करने के लिए एक युवती अपने परिजनों को साथ लेकर आई।इस दौरान दूल्हे के घर वालों ने कोर्ट मैरिज से पहले दुल्हन को साढ़े तीन लाख रुपए की ज्वेलरी पहना दी लेकिन दुल्हन कोर्ट परिसर से दूल्हे के घर वालों को चकमा देकर अपने परिवार वालों के साथ फरार हो गई।पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लुटेरी दुल्हन की कहानी आपने फिल्मों में देखी या फिर अखबारों में पढ़ी होगी।कुछ ऐसा ही वाक्या हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ असल जिंदगी में हुआ है।दरअसल नीरज गुप्ता अविवाहित हैं और उनके घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान थे।इसी का फायदा उठाकर लुटेरों के गिरोह ने उनके परिवार को झांसे में लिया और एक लड़की को दिखाया फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी।नीरज गुप्ता के मुताबिक पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के रहने वाले एक बाबा प्रमोद से उनकी पहले की जान पहचान थी बाबा प्रमोद ने शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से उनकी शादी करने का आश्वासन दिया।लड़की की फोटो दिखाई गई तो नीरज गुप्ता को लड़की पसंद आ गई इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।करीब एक माह तक दोनों के बीच मोबाइल फोन के जरिए बातचीत चलती रही और फिर आज 20 जनवरी के दिन परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज मुकर्रर कर दी।आज शादी के लिए कोर्ट परिसर में दूल्हा,दुल्हन दोनों पक्ष के लोग जाने के लिए तैयार हुए।यहां शादी से पहले नीरज गुप्ता करीब साढ़े 3 लाख की ज्वेलरी एक मंदिर में दुल्हन को पहनाकर कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट लेकर आए।इस दौरान कोर्ट में शादी करने से पूर्व ही दुल्हन चकमा देकर बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो गयी।काफी देर तक नीरज और उनका परिवार इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी।इसके बाद नीरज को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।