A2Z सभी खबर सभी जिले की

23 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सीधी । अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने जानकारी देकर बताया है कि 220 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र सीधी में नवीन प्रस्तावित फीडर को संयोजित करने हेतु दिनांक 23.01.2025 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने बताया कि दिनांक 23.01.2025 को 220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र सीधी से निकलने वाले 33 के.व्ही. सेमरिया, सिहावल, मड़वास जेपी-1 (बरमबाबा) एवं जेपी-2 (बघवारी) की विद्युत बंद रहेगी। कार्य की अधिकता के आधार पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
*************
रबी उपार्जन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
सीधी। कलेक्टर सोमवंशी ने आदेश जारी कर रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूॅ के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य हेतु किसानों के पंजीयन पर्यवेक्षण, हेल्प लाईन, ई-उपार्जन की माॅनीटरिंग, उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता, खरीदी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण, खरीदी संबंधी समस्त विवादों के निराकरण एवं अन्य विषयों पर निर्णय लेने हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों की समिति गठित की गई है। जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर जिला सीधी समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार जिला लीड बैंक प्रबंधक, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी., अधीक्षण भू-अभिलेख शाखा सीधी, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं मंडी सचिव कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य होंगे तथा जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
—————–
रबी उपार्जन के लिए खंड स्तरीय समिति गठित
सीधी । कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूॅ के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य हेतु किसानों के पंजीयन पर्यवेक्षण, हेल्प लाईन, ई-उपार्जन की माॅनीटरिंग, उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता, खरीदी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण, खरीदी संबंधी समस्त विवादो के निराकरण एवं अन्य विषयों पर निर्णय लेने हेतु खण्ड स्तर पर अधिकारियों की समिति गठित की गई है।जारी आदेशानुसार खण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी एमपीएससीएससी, गोदाम प्रभारी एमपीडब्ल्यूएलसी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्य होंगे तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी समिति के सदस्य/सचिव होंगे।
—————–
गैस एजेन्सी संचालक एवं प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी । कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा लीना इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक देवेन्द्र जैन तथा प्रबंधक विष्णु प्रसाद मल्लाह को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के विभिन्न कण्डिकाओं के उल्लंघन करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त प्रकरण में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदित किया गया है कि गैस एजेन्सी द्वारा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी नहीं की जाती है तथा होम डिलीवरी पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। इसके साथ ही एजेन्सी के शोरूम के सामने अवैध रूप से भण्डारित बिना विस्फोटक अनुज्ञप्ति के वाहन में लोड 39 भरे घरेलू गैस सिलेण्डर एवं एजेन्सी के सामने 33 खाली घरेलू गैस सिलेण्डरों को मय वाहन जप्त किया गया है।
—————–

युवा संगम में 157 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन
सीधी । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आई.टी.आई. एवं जिला रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 को शासकीय आई.टी.आई. मड़रिया सीधी के परिसर में एक दिवसीय युवा संगम संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले में देश, प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की 06 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 319 युवक एवं युवतियों ने अपना पंजीयन कराया एवं 157 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। स्वरोजगार से संबंधित विभाग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, आर-सेटी सीधी, जनजातीय कार्य विभाग, उद्यानिकी एवं लीड बैंक सीधी ने अपने विभागों में चलने वाली स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर आवेदकों को स्वरोजगार संबंधी सलाह दी।
—————–

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!