
कुशीनगर। प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान के क्रम में कुशीनगर में चलाए जा रहे गोंद व पोषण पोटली अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- फाजिलनगर के तत्वाधान में टी.वी. मरीजो को स्वास्थ्य कर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा 121 टी.वी.मरीजो को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित्त करते हुये मुख्य अतिथि विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि टी.वी. मरीजो को गोंद लेना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी सोच है सभी सामाजिक लोगो को इस पुनीत कार्य में अपना सहभागिता कराना चाहिए । विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश पटारिया ने कहा टी.वी. रोगियों के साथ भावनात्मक लगाव से उनको उर्जा प्रदान करती है | इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित टी०वी० विभाग के नोडल व जिला छय रोग अधिकारी डा.एस.एन. त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा | कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र-फाजिलनगर के अधीक्षक डा. उमाशंकर नायक द्वारा किया गया व इनके द्वारा बताया गया कि भारत को टी.वी.मुक्त करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का आह्वान है की 2025 तक भारत को टी.वी.मुक्त करना है इसमें आम सहभागिता आवश्यक है | टी.वी. रोगियों को गोंद लेकर पोषण पोटली देने वालो में उमेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान बसढीला पाण्डेय-श्रीमती माधुरी पाण्डेय, ग्राम प्रधान जोकवा बाज़ार-नागेन्द्र गुप्ता, बसढीला दुर्जन- निवासिनी संगीता पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहें तथा समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीयों द्वारा पोषण पोटली तथा मरीजो को गोंद लेने का कार्य किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन टी.वी. एच. आई. वी. जिला समन्यक चंद्रशेखर यादव द्वारा किया गया | सफल कार्यक्रम हेतु डा.शाजिद हुसैन द्वारा सभी आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित किया गया |
इस दौरान लैब डॉक्टर पूनम गुप्ता,डॉक्टर रबिन्द्र कुशवाहा, डॉक्टर अरविंद कुमार, पर्यवेक्षक सत्येन्द्र पाण्डेय, उपचार पर्यवेक्षक आदित्य प्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनुज तिवारी, शिव वरत सिंह तथा अन्य उपस्थित रहें।