प्रभात फेरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजन महिला ने किया भजन कीर्तन।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा व गाजन गढ़ नगर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई। भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घीसुदास वैष्णव के नेतृत्व में। गाजनगढ़ में भाजपा जिला किसान महामंत्री देदाराम पटेल के नेतृत्व में 10 दिन से प्रभात फेरी का आयोजन हो रहा है। प्रभात फेरी में श्रद्धालु श्री राम जय राम गोपाल कृष्ण और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के जयकारों के साथ राम धुन गाते हुई चलते हैं। यात्रा का मार्ग हनुमान जी मंदिर से आरंभ होकर चामुंडा माता मंदिर रामदेव मंदिर पाबूजी मंदिर इच्छापूरण हनुमान जी मंदिर महादेव मंदिर होते हुए ठाकुर जी मंदिर तक जाता है या आरती के साथ प्रभात फेरी का समापन होता है और प्रसाद का वितरण किया जाता है। प्रभात फेरी में उपसरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव,भंवरलाल बावरी, देदाराम पटेल भानाराम पटेल नेनाराम पटेल पुकाराम सोलंकी सवाराम सोलंकी शिवाराम नेनाराम भूरिया वनाराम काग चंपा देवी रुकमा देवी सुखिया शायरी गंगा धापु सहीत अनेक महिलाएं और बच्चे भी उत्साह से भाग लिया