इटियाथोक/गोंडा। अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिष्ठित होने की एक वर्ष पूर्ण होने पर इटियाथोक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा 11:00 बजे शुरू से होकर शाम तक चलता रहा हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल द्विवेदी, सा संरक्षक मोहनलाल भगत जी अध्यक्ष राजन चौरसिया रिंकू जायसवाल पवन कुमार द्विवेदी, सोनू मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी इस कार्यक्रम में अपना अमूल योगदान दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए राजन चौरसिया ने बताया कि काफी मशक्कत और मेहनत के बाद अयोध्या धाम में रामलला प्रतिष्ठित हुए आज उनके प्रतिष्ठित होने का 1 वर्ष पूरा हुआ। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह एक अहम दिन है।
2,529 Less than a minute