सामाजिक सोच के चलते बेटा को ही अंतिम संस्कार करने का हक है जिसे कटनी के अनिल कुमार गुप्ता जी दोनों बेटियों ने इसे भी कर दिखाया आप को बता दें कि काफी दिन से बीमार चल रहे अनिल कुमार गुप्ता जी को देवलोक प्रस्थान करने से उनकी दोनों बेटी सारिका एवं अदिती अपने पिता के अंतिम यात्रा में शामिल होने के साथ साथ श्मसान में पिता का अंतिम संस्कार भी किया।
2,509 Less than a minute