मंडलामध्यप्रदेश

सूत्रों के अनुसार मंडला जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे मार्ग में कल सुबह 11,30 बजे ग्राम चिरिभावल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत

सूत्रों के अनुसार मंडला जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे मार्ग में कल सुबह 11,30 बजे ग्राम चिरिभावल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मोटरसाइकिल सवार नारायण सिंह धुर्वे पिता सुखदेव सिंह धुर्वे ग्राम जरहा नैझर निवासी थाना महेंदवानी जिला डिंडोरी जो की बीजाडांडी से मंडला कुछ काम से जा रहा था अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक एमपी 51

एम ई 4261 को टक्कर मार दी जिससे गांव वालों ने तत्काल 108 पर फोन लगाया तत्काल टिकरिया पुलिस ने जाकर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में लाया जहां पर मृतक घोषित किया गया बताया गया है कि मृतक की पत्नी बीजाडांडी में शिक्षीका थी टिकरिया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!