A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकर्नाटकगढ़वागुजरातगुमलाछत्तीसगढ़जमशेदपुरझारखंडदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमध्यप्रदेशराम मंदिर अयोध्यारामगढ़सरायकेलाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की ली गयी शपथ

 


वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ सगमा संवाददाता सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट
सगमा। झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय परिसर आयोजित की गई, जिसमें पार्टी कार्यकताओं ने भाग लिया । बैठक में झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की सराहना की और पार्टी कार्यकताओं से इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास की नई मिसाल कायम की जा रही है। प्रखंड अध्यक्ष हरिदास प्रसाद यादव ने कहा कि विधायक आनंद प्रताप देव के नेतृत्व में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जो पूर्ववर्ती सरकारों के वादों के मुकाबले धरातल पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम करने की अपील की। बैठक में प्रखंड की कमेटी का विस्तार भी किया गया और संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। अंत में सभी ल कार्यकताओं ने दिषोम गुरु षिबु य सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। बैठक में गुलाम नबी अंसारी, चंद्रमणि प्रसाद यादव, हीराचंद यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, अजय राम हजारी यादव, राजेश व यादव, बसंत पाल, सुभाष प्रसाद यादव, अहमद अंसारी, रमेश यादव, विजय यादव, अखिलेश उराव, शशिकांत यादव, अशोक चौबे, ललित तूरिया, विनोद ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!