
सारंगी/अमित पाटीदार
पेटलावद पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 जुलाई 2025 को “मेरा थाना मेरा वन” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में यह अभियान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में आयोजित किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक व पर्यावरणीय संतुलन को सशक्त बनाना है। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे नवाचार जिले की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित होकर झाबुआ पुलिस ने इस पौधारोपण कार्यक्रम को “मेरा थाना मेरा वन” अभियान के रूप में मनाया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पेटलावद थाने की सारंगी चौकी परिसर में पुलिस पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अनुरक्ति सबनानी,थाना प्रभारी निर्भम सिंह भुरिया व कर्मचारियों ओर सारंगी के नागरिकों व जनप्रतिनिधि गण सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, सरपंच फुन्दि बाई मैडा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत,पुर्व उप सरपंच परमानंद पाटीदार,जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार,सरपंच गण रामचन्द्र भुरिया,दिनेश गणावा,पप्पलाल गामड़, दिनेश पारंगी, मिडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार,हैमेन्द्र सिंह राठौर,बाबुलाल पाटीदार, ,प्रेमदास बैरागी, हर्षवर्धन सिंह राठौर,कालुसिग निनामा,दिपक मालवीय, सारंगी सचिव हरिराम भुरिया, राकेश बम्बोरी,रामगोपाल पाटीदार, बालाराम पाटीदार, अंतिम बसेर ,संजय उपाध्याय, जयराज भट्ट, देवि सिंग निनामा,दिनेश मुणिया ,भेरु भुरिया, रेशम बाई भुरिया, कन्या हाइस्कूल के प्राचार्य नितीन परमार व शिक्षक ओर छात्राएं तथा नगर व आसपास के नागरिकों के द्वारा फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सारंगी चौकी परिसर में लगभग सैकड़ों पौधे रोपे गए, जो आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
पौधारोपण के पश्चात समस्त चौकियों पर जनसुनवाई का भी आयोजन किया गया।