*महापौर के साथ ही कांग्रेस के चालीस वार्डो के प्रत्याशियों ने भी किया नामांकन दाखिल*।
चिरमिरी । कांग्रेस से चिरमिरी महापौर के प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सोमवार को गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप मौजूद रहे । महापौर प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस के सभी चालीस वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया ।
सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल पहले चीप हाउस गोदरीपारा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की । इसके बाद उन्होंने बड़ा बाजार के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की ।
जिसके बाद वे गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालते हुए हल्दीबाड़ी होते हुए मालवीय नगर स्थित निगम कार्यालय पहुंचे । इस दौरान रास्ते में जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी ।
निगम कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस के चालीस पार्षद उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया । रैली में उनके साथ सैकड़ों की संख्या में चारपहिया और दुपहिया वाहनों में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चल रहे थे ।