A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में अवैध खनन पर प्रशासन ने लिया एक्सन

ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर, जेसीबी चालक फरार, विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर में प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इटवा-बांसी मार्ग पर मझौवा के पास एसडीएम कुणाल ने अवैध रूप से मिट्टी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा।

मौके पर मौजूद जेसीबी और अन्य वाहनों के चालक अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए।

खनन विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद वाहन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने पुष्टि की कि वाहन को सीज कर दिया गया है और खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

पकड़े गए ओवरलोड पिकअप वाहन

इसी दौरान, आरटीओ सिद्धार्थनगर सुरेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में इटवा में दो ओवरलोड पिकअप वाहन भी पकड़े गए।

एक वाहन में धान और दूसरे में भूसी अधिक मात्रा में लदी हुई थी। दोनों वाहनों को भी इटवा पुलिस के सुपुर्द कर सीज कर दिया गया है।

कार्रवाई जारी रहेगी

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!