- आगर-मालवा 28 जनवरी। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए 62 आवेदकों से सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर एवं अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक प्रेमसिंह निवासी गोंदलमऊ ने आवेदन देकर बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर जिला मुख्यालय आगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवाया गया था, जहां चिकित्सको द्वारा पैर का ऑपरेशन करने में लापरवाही बरती गई, जिससे पैर पूरी तरह खराब हो जाने पर उज्जैन में उपचार के दौरान पैर काटना पड़ा है, चिकित्सकों की लापरवाही से पूरा जीवन बैसाखी का साहरा लेना पड़ेगा। प्राइवेट अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही कर जीवन यापन के लिए मुआवजा राशि प्रदान करवाई जाए।
आवेदक अभिषेक नरवाल निवासी आगर ने आवेदन देकर बताया कि उसके पिताजी मुकेश नरवाल नगर पालिका आगर में सफाई स्वीपर के पद पर पदस्थित थे, सेवा काल के दौरान मृत्यु होने पर उनके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करवाई जाए। आवेदिका अंजुम बी निवासी राजीव गांधी कॉलोनी आगर ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, कालर बाई निवासी बर्डा बरखेड़ा ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, नारायण सिंह निवासी तनोडिया ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने, सहित जनसुनवाई में भूमि का सीमांकन करवाने, निजी भूमि से अतिक्रमण हटवाने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों को सीईओ जिपं श्रीमती कौर एवं अपर कलेक्टर द्वारा मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के लिए सौंपे गए।