धनबाद
कतरास :-टाटा स्टील भेलाटांड़ कोलियरी में कार्यरत श्यामल ख्वास की पुत्री समृद्धि ख्वास को राजस्थान विधानसभा में बेस्ट स्पीकर के रूप में सम्मानित किया.स्वच्छ वायू और जलवायू के लिए शासन व प्रशासन एवं नीति को सुदृढ़ करना’ विषय पर समृद्धि ने राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान बेवाक टिप्पणी व वक्तव्य प्रस्तुत किया.जिसे विधानसभा समिति ने बेहतरीन माना. वर्ष 2024 सितंबर को ऑल ऑवर इंडिया सेलेक्सन के तहत देश के चार जोन में विभक्त किया गया था.समृद्धि का चयन इस्ट जोन के कोलकाता से हुआ था. उम्दा भाषण देते हुए समृद्धि ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया.उसे विधानसभा द्वारा प्रशस्ती पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस सम्मान से परिजन सहित टाटा स्टील परिवार क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे है.समृद्धि खवास स्कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई कर रही है.दशवी व 12 वी कार्मेल स्कूल डिगवाडीह से की है.उन्होने कहा कि उसका लक्ष्य पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनने की है. पिता श्यामल ख्वास ने बताया कि बेटी ने माता पिता का नाम रोशन करते हुए समाज को एक संदेश देने का काम किया है.