हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के परेली गांव में एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है। युवक बीती 27 जनवरी से लापता था, जिसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सोमवार को पाली थाना क्षेत्र के परेली गांव में ग्रामीणों को तालाब में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पाली थाना पुलिस को दी। जिसके बाद थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव को तालाब के बाहर निकाला गया, शव की शिनाख्त परेली गांव निवासी विवेक पुत्र चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विवेक नशे का आदि था और अविवाहित था। मृतक विवेक के परिजनों को मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि विवेक बीती 27 जनवरी से लापता था, जिसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।