सिद्धार्थनगर।स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुत्त जिला बनाने के लिए तैयार है। जिले
में वर्ष 2023 में निर्धारित लक्ष्य 5333 के सापेक्ष 4516 टीबी
रोगियों को चिन्हित कर उपचार प्रारंभ किया गया है।विभाग ने वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ से
खत्म करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक का रूट प्लान तैयार
किया है। इसमें ब्लॉकों पर चिकित्सक, सीएचओ, बीपीएम व
बीसीपीएम महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाएंगे।