
त्रिशा हास्पिटल सील, दारू पीकर इलाज करने पर महिला की हुई थी मौत।
जनपद प्रयागराज के मेजा क्षेत्र के, त्रिशा अस्पताल में, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी। महिला की मौत होते ही, शव को परिजनों को सौंपने के बाद,अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए थे।
जिस पर प्रयागराज चिकित्सा विभाग ने आज दिनांक 31/12/24 को विजय चन्द्र भारतीया की शिकायत पर, उनकी पत्नी श्रीमती सत्या देवी की चिकित्सकीय उपचार में अनियमितता के कारण, मृत्यु हो जाने के आधार पर, रामनगर स्थित,तृषा हास्पिटल के पंजीकरण को निरस्त करते हुए,सील कर दिया गया है।
[yop_poll id="10"]